Hindi Practice Sheet
Hindi Practice Sheet
प्रश्न 1
९. निम्न में
से कौन
सा शब्द
स्त्रीलिंग है
?
a ऊँटनी (
) b
बिलाव (
) c बकरा (
)
१० लिंग
के कितने प्रकार
होते हैं ?
a दो (
) b एक (
) c तीन (
)
प्रश्न २ सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए |
१ तिरंगा ____________ को छूता है | (आकाश
,पक्षी )
२ रक्षाबंधन _____________ का त्योहार है | ( रंग,राखी )
३ त्योहार हमारे बीच आपसी प्रेम और विश्वास ____________ हैं | (घटाते
,बढ़ाते )
४ वर्णों के सार्थक समूह को ____________ कहते हैं | ( शब्द , अर्थ )
५___________ रो रहा है | (
बच्चा ,बच्चे )
६ हँसी , क्रोध ,रोना , अच्छाई ये
संज्ञा के कौन से प्रकार है | (भाववाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक
संज्ञा)
७ आसमान में ___________ .उड़ रही है | (
पतंग , पतंगे )
प्रश्न ३ सही या गलत लिखिए |
१ सबके मन में तिरंगा बसा हुआ है | ( )
२ इस तिरंगे के लिए कई लोगों ने कुर्बानी दी है | ( )
३ देश के सभी भागों में रक्षाबंधन धूम –धाम से नहीं मनाया जाता है | ( )
४ अध्यापिका शब्द स्त्रीलिंग है | ( )
५ नदियाँ , कपड़े , किताबें एकवचन है |
( )
प्रश्न ४ प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
१ झंडे से कौन हार गया ?
२ तिरंगा कहाँ लहरा रहा है ?
३ बादल के पास क्या है ?
४ सिकंदर की पत्नी ने किसे राखी बांधी ?
५ माँ किसके लिए राखी भेजती है ?
६ पोरस ने किसे जीवनदान दिया ?
७ रक्षाबंधन के दिन भाई बहन को क्या देता है ?
८ एक वचन के दो उदहारण लिखिए |
९ लिंग किसे कहते हैं ?
१० व्यक्तिवाचक संज्ञा के दो उदाहरण लिखें ?
प्रश्न ५ दिए गए शब्दों की
सहायता से ‘मेरे सपने में चॉकलेट का घर’ विषय पर अनुच्छेद पूरा कीजिए
|
( चॉकलेट, पहाड़, छत – दीवारें
, एक सपना, एक परी , एक मेज, जादू की छड़ी, स्कूल नहीं , आँख खुल )
कल रात मैंने _____________ देखा
जिसमें मैं एक ऊँचे _________________ पर था | वहाँ एक _________________ का घर
बना हुआ था | घर की _________________ यहाँ तक की फर्श भी चॉकलेट का ही था
| घर के अंदर _________________ पर दुनिया
की सभी चॉकलेट्स रखी हुई थीं | वहाँ
कुर्सी पर एक __________ बैठी हुई थी |
मुझे देख कर उसने अपनी ______________ घुमाई और मेरा पूरा घर चॉकलेट से भर
गया | यह देख कर मैं बहुत खुश हुआ लेकिन अचानक मेरी ___________ गई | मैंने देखा की मैं अपने
बिस्तर पर था और मम्मी मुझसे पूछ रही थीं की आज ___________________ जाना है |
प्रश्न ६ शब्द संकेतों की सहायता
से कहानी पूरी करें |
संकेत - एक तालाब –
दो हंसो व कछुए की दोस्ती – तालाब का पानी सूखना – दूसरे तालाब मे जाने की सोचना –
हंसो का लकड़ी की सहायता से कछुए को साथ में ले जाने की सोचना – हंसो द्वारा कछुए
को बात न करने की सूचना देना – तीनों का उड़ना और थोड़ी देर बाद गाँववालों का उन्हे
देखकर हँसना – कछुए का मुँह खोलना – लकड़ी छूट जाना और नीचे गिर जाना |
Comments
Post a Comment